Contents
- 1 इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल | Indulekha Hair Oil in Hindi
- 1.1 इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल के फायदें– Indulekha Bringha Hair Oil Benefits in Hindi
- 1.2 क्यों काम में लेना चाहिए इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल ? | Indulekha Bringha Hair Oil Uses in hindi
- 1.3 क्यों है इन्दुलेखा ब्रिंगहा आयल फायदेमंद ?
- 1.4 इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए ?- How Indulekha Bringha Hair Oil works in hindi
- 1.5 इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल इस्तेमाल करते वक़्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें– Indulekha Bringha Hair Oil Precautions in Hindi
- 1.6 Frequently Asked Questions (FAQs) on Indulekha Hair Oil in Hindi
इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल | Indulekha Hair Oil in Hindi
हर कोई चाहता है की उसके बाल लम्बे, घने और सुन्दर हो। लेकिन ऐसे बाल पाने के लिए जरूरी है सही हेयर आयल का इस्तेमाल करना। मार्किट में बहुत सारी कम्पनियाँ बहुत सारे तरह के हेयर आयल बेचती है। इनमे से आपके बालों के लिए सबसे अच्छा कोनसा है यह तय करना मुश्किल होता है। सारे ही प्रोडक्ट्स अच्छे होते है। इसीलिए आपके बालों के हिसाब से आप अपना पसंदीदा हेयर आयल चुन सकते है। इन्ही हेयर ऑयल्स में से एक हेयर आयल है इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल। इसकी खास बात यह है की यह एक आयुर्वेदिक तेल है। इसके अनेक फायदे है जिनमे डैंड्रफ से छुटकारा , बालों का झड़ना रुकना आदि शामिल है। इसीलिए आइए जानते है इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल के बारे में।
इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल के फायदें– Indulekha Bringha Hair Oil Benefits in Hindi
इस हेयर आयल के बहुत सारे फायदें है। आइए इनके बारे में जानते है :
- इस हेयर आयल के प्रयोग से आपके बाल झड़ने बंद हो जाते है।
- आपके स्कैल्प के सारे डेड स्किन सेल्स रिपेयर हो जाते है। यह काम इस तेल में मौजूद एलो वेरा का जेल करता है।
- इस तेल के इस्तेमाल से नए बाल जल्दी उग जाते है।
- डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है।
- इसमें शामिल नीम के पत्ते सरे बैक्टीरिया को नष्ट करदेता है जिसकी वजह से आपका स्कैल्प हमेशा इन्फेक्शन्स से बचा रहता है।
- इस तेल में शामिल ब्रिंगहा से तनाव दूर होता है। इस कारण से आपके बाल भी कम टूटते है।
- आमला की वजह से आपके बाल मजबूत होते है।
इन सभी फायदों के लिए इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल का प्रयोग जरूर कीजिये।
क्यों काम में लेना चाहिए इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल ? | Indulekha Bringha Hair Oil Uses in hindi
इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल बहुत सारे उपयोग है। सिर्फ एक नहीं लेकिन बहुत सरे उदेशियों के लिए आप यह हेयर आयल इस्तेमाल कर सकते है। यह तेल आपकी बहुत सारी समस्याओं का हल है। बालों का सही से ध्यान रखने में यह तेल बहुत सहायता करता है। इसके कारण बालों का झड़ना, डैंड्रफ की समस्या , बालों का पतलापन आदि मुश्किलें दूर हो जाती है। इन्दुलेखा ब्रिंगहा आयल की वजह से आपके बाल घने होने शुरू हो जाते है। यह आपके बालों को अच्छे से पोषण प्रदान करता है, जिसकी वजह से बाल सफ़ेद नहीं होते और लम्बे होने लगते है। इन सब फायदों को पाने के लिए जरूरी है की आप इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल से अपने सिर में अच्छे से मालिश करें।
Indulekha Hair Oil, इन्दुलेखा हेयर आयल कैसे यूज़ करें?
- सबसे पहले बोतल के भीतर की टोपी खोले और तेल टपकने के लिए एक छेंद बनाएं।
- एप्लीकेटर लगातार कैप को सील होने तक घुमाएं।
- एप्लीकेटर जो कि चौड़े दांतों का होता है उसकी सहायता से बालों को अलग अलग कर लें।
- एप्लीकेटर के नीडल को अपने सिर के संपर्क में रखते हुए इस तरह से बोतल को दबाएं जैसे पर कंघी कर रहे हो।
- जैसे ही आप बोतल दबाएंगे एप्लीकेटर के नीडल से तेल बाहर आएगा और सिर में फैलने लगेगा। ऐसा तबतक करें जब तक कि तेल पूरे सिर में न लग जाए।
- फिर जब तेल लग जाए तो धीरे धीरे मालिश करें।
क्यों है इन्दुलेखा ब्रिंगहा आयल फायदेमंद ?
हर चीज़ जिन तत्वों से बनाई जाती है , उनकी ही वजह से वो अपने फायदें देती है। यह बात इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल के लिए भी सच है। इसके आयुर्वेदिक इंग्रेडिएंट की वजह से ही यह इतने फायदें देता है। इसके फायदेमंद इंग्रेडिएंट्स में नारियल मिल्क आयल, एलो वेरा का जेल, द्राक्षा फल , ब्रिंगराज का पौधा ,गिलोय तना , आमलकी फल,बादाम फल, कढ़ी पत्ता , मुलेठी की जड़, नीम के पत्ते, ब्राह्मी का पौधा शामिल है। इसके अलावा इस हेयर आयल में नारियल का तेल , कपूर और क्षीरम भी मौजूद है। यह सभी तत्वे जरूरत अनुसार मात्राओं में इस तेल में होते है। इन्ही की मदद से यह हेयर आयल इतने फायदें देता है।
इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए ?- How Indulekha Bringha Hair Oil works in hindi
आपने यह तो जान लिया की इस तेल के कितने फायदें है। लेकिन इन फायदों के लिए जरूरी है इस हेयर आयल का सही से प्रयोग करना। अगर आप इस हेयर आयल का सही से प्रयोग करेंगे तब ही इसके लाभ उठा पाएंगे। आइए जानते है इसके प्रयोग का तरीका।
सबसे पहले यह हमेशा ध्यान रखें की यह तेल बाहरी प्रयोग के लिए ही है। इस हेयर आयल के साथ एक कंगी जैसा ढक्कन भी आता है। इसीलिए प्रयोग से पहले यह ढक्कन लगा लीजिये। इस ढक्कन की मदद से यह तेल आपके जड़ों तक जाता है। तेल लगाने के बाद, अच्छे से हाथों से मालिश कीजिये ताकि तेल अच्छे से पुरे सर में लग जाएं।
इस तेल को सही से इस्तेमाल करने पर आप जल्दी ही अपने बालों पर असर देख पाएंगे।
Related Article: Streax Hair Serum in Hindi
इन्दुलेखा ब्रिंगहा हेयर आयल इस्तेमाल करते वक़्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें– Indulekha Bringha Hair Oil Precautions in Hindi
इस हेयर आयल के प्रयोग के दौरान कुछ बातों का धायण अवश्य रखना चाहिए। यह इसीलिए जरूरी है ताकि आपको फायदों की जगह कोई नुकसान नहीं हो जाये। यह बातें है :
- यह तेल सिर्फ बाहरी प्रयोग के लिए ही है।
- इस हेयर आयल को प्रयोग में लेने से पहले यह जरूर जांच ले की इसके किसी भी इंग्रीडिएंट से आपको एलर्जी तो नहीं है। अगर ऐसा है तो इसको इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर से कंसल्ट कीजिये।
- प्रेग्नेंट महिलाओं को यह तेल इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी। बिना सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करना हानिकारक हो सकता है।
- अगर आपकी कोई भी विटामिन की दवाई या कोई विटामिन का कोर्स चल रहा है तो इस हेयर आयल को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए।
- स्तनपान के दौरान भी इस हेयर आयल को प्रयोग में लेने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।
Frequently Asked Questions (FAQs) on Indulekha Hair Oil in Hindi
Ques1. इंदुलेखा क्या है?
Ans1. Indulekha एक हेयर आयल है जो बालों को जड़ से मजबूत बनाता है।
Ques2. इंदुलेखा तेल क्या है?
Ans2. इंदुलेखा तेल मुख्य रूप से बालों को मजबूत बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। लेकिन इसके अलावा भी भी इसे लगाने के अनेक फायदे हैं।
Ques3. इंदुलेखा तेल हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए?
Ans3. इंदुलेखा तेल का उपयोग आप हफ्ते में 3 से 4 बार कर सकते हैं। इससे आपके बाल पौष्टिक बनेंगे साथ बालों का रूखापन दूर होगा।
Mai 24 year ka hu hamare baal bahut tezi se gir raha is tel ke use ke bad mere sare problem dur hi gai thicks एन्दुलेखा oil
Mera age 23 hai me ek male hu kya me use kr sakta yeha hair oil ..
ise hafte me kitni bar lagana hai kripya bataye