आपने शायद वैक्स का नाम जरुर सूना होगा लेकिन बिकनी वैक्स थोड़ी सी नई चीज हैl बिकनी वैक्स उन चीजों में से एक है जिसके बारे में बात करने के ज्यादातर लड़कियां आज भी हिचकिचाती है और शर्म महसूस करती हैl लेकिन सबसे ख़ास बात यह लड़कियां बिकनी वैक्स के बारे में जानने को बहुत उत्सुक रहती हैl
बिकनी वैक्स बाकी वैक्स की तरह आम नहीं है क्योंकि बाकी शरीर के मुकाबले बिकनी एरिया की त्वचा ज्यादा संवेनदशील होती है और इस पर बाल ज्यादा मोटे होते हैl लड़कियों के लिए इस एरिया की सफाई करना भी बहुत जरुरी हैl बिकनी वैक्स करने से इन्फेक्शन से बचा जा सकता हैl
बिकनी वैक्स के बारे में जानना लड़कियों के लिए बहुत जरुरी हैl बिकनी वैक्स के कई पहलु ऐसे है जिस पर ध्यान देना लड़कियों के लिए बहुत जरुरी हैl आज की इस पोस्ट में हम आपको बिकनी वैक्स के बारे में बताएँगे और इससे जुडी कुछ ऐसी बातें बताएँगे जिसके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी हैl
बिकनी वैक्स क्या है?
बिकनी वैक्स आपके प्राइवेट बालों को साफ़ करने का काम करती हैl वेक्स करने से प्युबिक हेयर जड़ से साफ़ हो जाते है जिस कारण नए बाल 2 से 3 महीने बाद ही निकलना शुरू होते हैl अगर आप एक स्विमर है और स्विम के लिए बिकनी पहनती है तो आपके लिए बिकनी वैक्स करना बहुत जरुरी हैl
ज्यादातर लड़कियां इस और तभी ध्यान देती है जब उनकी शादी होने वाली है या उन्हें संबध बनाना होता हैl शादी के बाद अपने पार्टनर को खुश करने के लिए वे प्युबिक हेयर हटाती है लेकिन इसका सफाई से कोई लेना-देना नहीं हैl
जिस तरह आप शरीर के अन्य हिस्सों पर वैक्स करती है वैसे ही इस हिस्से को साफ़ रखना बहुत जरुरी हैl इस हिस्से को साफ़ रखकर आप इन्फेक्शन और खुजली से बच सकती हैl इसके लिए वैक्स को इस एरिया पर लगाकर इस एरिया के बालों को स्ट्रिप की मदद से हटाया जाता हैl इसके लिए आप नार्मल वैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैl
क्या प्युबिक हेयर को हटाने का तरीका बिकनी वैक्स ही है?
प्युबिक हेयर को हटाने का तरीका सिर्फ बिकनी वैक्स ही नहीं है बल्कि कई तरीके और भी है प्युबिक हेयर को हटाने के जैसे शेविंग रेजर, हेयर रिमूवल क्रीम, लेजर हेयर रिमूवल आदिl लेकिन इनका प्रयोग करने से पहले एक पेच टेस्ट करा लेना बेहतर है ताकि किसी भी तरह की एलर्जी का पता लगाया जा सके क्योंकि यहाँ की त्वचा बहुत संवेनशील होती हैl
बिकनी वैक्स के प्रकार
1. साइड के बाल हटाना
इस तरह की वैक्स में पेंटी लाइन के आसपास के बाल साफ़ होते हैl यह जांघ के उपर वाला एरिया होता है और यह वैक्स ज्यादातर स्विमिंग करने वाली लड़कियों के काम आता हैl
2. फुल बिकनी वैक्स
इस तरह के वैक्स में सारे प्युबिक हेयर हटाये जाते हैl इससे आपके प्राइवेट एरिया की त्वचा पूरी तरह से साफ़ और चिकनी हो जाती हैl जो लड़कियां पुरे शरीर की सफाई पसंद करती है उनके लिए यह वैक्स बहुत फायदेमंद हैl
3. मिनी ट्रायंगल
इसमें प्युबिक बोन पर बालों का एक छोटा सा ट्रायंगल बनाकर आसपास के बाल साफ़ किये जाते हैl पार्टनर को आकर्षित करने के लिए यह वैक्स अच्छा तरीका हैl
बिकनी वैक्स के दौरान ध्यान रखें यह बातें
- अगर आप पहली बार बिकनी वैक्स कर रही है तो खुद ना करेंl बेहतर होगा की किसी अच्छे पार्लर में जाकर ही बिकनी वैक्स कराएँ क्योंकि यह बहुत सेंसेटिव एरिया है और गंभीर हादसा होने का डर रहता हैl
- अगर आप वर्कआउट करती है तो बिकनी वैक्स करवाने के बाद ही करेंl क्योंकि बाल नहीं होने के कारण इस एरिया में पसीना आने से जलन हो सकती हैl
- अगर आप समुन्द्र किनारे बिकनी पहनकर घुमने का प्लान कर रही है तो 3 दिन पहले बिकनी वैक्स करा ले क्योंकि सूर्य की किरणें पड़ने से जलन और रैशेज की समस्या हो सकती हैl
- एक बार वैक्स करवाने के बाद दुबारा बिकनी वैक्स 1-2 महीने बाद ह कराएँ ताकि ज्यादा बाल आ सके जिससे वैक्स आसानी से हो जायेl
- बिकनी वैक्स करवाने के बाद किसी तरह का कट लग या जलन होने लगे तो अच्छे डॉक्टर से सम्पर्क करें क्योंकि सेंसेटिव त्वचा पर लापरवाही भयंकर परिणाम पैदा कर सकती हैl
- मासिक धर्म के दौरान बिकनी वैक्स ना कराएँl इस समय प्राइवेट एरिया की त्वचा ज्यादा सेंसेटिव होती हैl
- बिकनी वैक्स के लिए हेयर रिमूवल क्रीम अच्छा विकल्प है लेकिन बार-बार इसके इस्तेमाल से प्युबिक एरिया की त्वचा काली पड़ सकती अहि और वहां के बाल सामान्य कड़े भी होने लगते हैl
बिकनी वैक्स के बाद क्या करें
- अगर आप पार्लर में जाकर बिकनी वैक्स करवाती है तो वैक्सिंग के बाद ख़ास क्रीम या फिर तेल की मालिश की जाती है ताकि वहां की त्वचा ड्राई न होl
- अगर आप घर पर बिकनी वैक्स कर रही है तो त्वचा को पानी से साफ़ करें या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करेंl
- अगर आपको बिकनी वैक्स के बाद हल्की जलन हो रही है तो बर्फ से सेंक करेंl अगर जलन ज्यादा हो रही है और बढ़ रही है तो डॉक्टर से सम्पर्क करेंl
- ज्यादा टाइट कपडे ना पहनेl त्वचा को सांस लेने देl
- धुप की सीधी किरणों से बचें अन्यथा जलन और रैशेज की समस्या हो सकती हैl
- अगर आपको लगता है की वैक्स के दौरान आपको दर्द होगा तो वैक्सिंग से एक घंटा पहला पेनकीलर ले लेl
आज की इस पोस्ट में आप अच्छे से समझ गए होंगे की बिकनी वैक्स क्या है, यह कैसे की जाती है, इस दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है और बिकनी वैक्स के बाद क्या करेंl उम्मीद करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार देl